दुनावा और ऐनस में लगी आग


मुलताई। फरवरी माह से ही क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएॅ हो रही है। मार्च में यह आंकडा और बढ गया है तथा अब तो यह स्थिति है कि प्रतिदिन कहीं ना कहीं आगजनी होने से किसानों की आर्थिक तौर पर कमर टूट गई है। फिलहाल गेंहू की फसल खेतों मेツ कटकर जगह-जगह पडी हुई है तथा मौसम भी पूरी तरह शुष्क होने से जरा सी चिंगारी भी किसानों की महिनों की मेहनत पर पानी फेर रही है। बुधवार भी दुनावा और ऐनस में आगजनी से हजारों रुपए की फसले जलकर खाक हो गई।

न्यूज़ सोर्स : नव दुनिया 

Comments